ग्राम वासियों से रूबरू हुए जनपद उपाध्यक्ष- मांगों पर हुई चर्चा...

ग्राम वासियों से रूबरू हुए जनपद उपाध्यक्ष- मांगों पर हुई चर्चा...

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

|ब्यूरो •लखनपुर |सत्यम साहू|
 लखनपुर- विगत 18 सितंबर को जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत रज पुरी कला के आश्रित मोहल्ला पखना पारा पहुंच ग्राम वासियों से रूबरू होते हुए हालचाल जाना तथा कुछ खास महत्वपूर्ण कार्यों  के पहलुओं पर  विचार साझा किए इस दौरान  बस्ती वासियों ने आवश्यकता अनुसार बिजली पानी सड़क तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में चर्चा करते हुए नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल की  व्यवस्था ,मुहल्ले के बीच गली में सीसी सड़क ,तथा चबूतरा निर्माण, नहर मेड में  क्रॉस  पूल , मोहल्ले में बिजली  विस्तार कराए जाने जैसी कार्यों के संबंध में आपसी चर्चा करते हुए जनपद उपाध्यक्ष के  समक्ष मांग रखे मोहल्ले वासियों के विचार एवं मांगो पर गौर करते हुए जनपद उपाध्यक्ष ने पंचायत के मार्फत एवं संबंधित विभाग के  जरिए यथाशीघ्र कार्यों को पूरा कराए जाने मोहल्ले वासियों को आश्वासन  दिया। इस दौरान ग्राम पंचायत रज पुरी कला के सरपंच विनोद सिंह पैकरा कांग्रेस कार्यकर्ता सुखराम प्रजापति कॉन्ग्रेस के आईटी सेल मकसूद हुसैन सुरेश  शुक्ला सहित काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे!!!
To Top