ग्रामीणों द्वारा चारपाई को पालकी बनाकर एक गर्भवती महिला को 5 किलोमीटर तक पैदल चलकर उसे एंबुलेंस तक पहुंचाने का...

ग्रामीणों द्वारा चारपाई को पालकी बनाकर एक गर्भवती महिला को 5 किलोमीटर तक पैदल चलकर उसे एंबुलेंस तक पहुंचाने का...

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

|ब्यूरो •जशपुर |
ग्रामीणों द्वारा चारपाई को पालकी बनाकर एक गर्भवती महिला को 5 किलोमीटर तक पैदल चलकर उसे एंबुलेंस तक पहुंचाने का दिल छू लेने वाला दिर्श्य सामने आया है दरअसल प्रसव पीड़ा होने के बाद सड़क ना होने की वजह से ग्रामीणों ने कच्चे रास्तों व पानी से होते हुए गर्भवती महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाया इससे पहले सूरजपुर में बीमार नवजात को एंबुलेंस तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों द्वारा टोकरी में बैठाकर चलने का मामला सामने आया था!!!


To Top