मनेंद्रगढ़ सुईडांड़ निवासी युवक को हाथियों ने कुचला..

मनेंद्रगढ़ सुईडांड़ निवासी युवक को हाथियों ने कुचला..

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

|ब्यूरो •मनेंद्रगढ़|
मनेंद्रगढ़ मे हाथियों ने युवक को कुचला जानकारी मिलते ही पहुंचा वन विभाग का अमला आपको बता दें कि केल्हारी सहित जहां कई गांव में लगातार सात हाथियों के दल ने आतंक मचा कर रखा है वही सुईडांड़ स्थित एक नदी के किनारे हाथियों के दल ने युवक को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है वहीं हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वही घटना की जानकारी  मिलते ही वन अमला पहुंचा है और युवक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है!!!


To Top