|ब्यूरो •लखनपुर |सत्यम साहू |
लखनपुर :- अनंत चतुर्दशी के अवसर पर छेत्र सहित आसपास के ग्रामीण अंचलो में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन जल स्त्रोतों में किया गया।इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण लोगो में इस त्योहार को लेकर उत्साह काफी कम नजर आया जिसके बाद लोगो ने गणेश प्रतिमाओं को अलग अलग साधनों से जल स्त्रोतो में ले जाकर विसर्जित किया।गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष गणेश चतुर्थी के त्योहार नगरीय छेत्रों सहित ग्रामीण अंचलों में धूम धाम से मनाया जाता है जिसके बाद इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सीमित संसाधनो में लोगो ने यह त्योहार मनाया तथा अपने घरों में ही गणेश प्रतिमाएं स्थापित की जिसके बाद अब प्रतिमाएं जल स्त्रोतों में विसर्जित की गई।ढोल नगाड़ों की थाप पर लोगो ने प्रतिमाएं विर्सजित की।अनंत चतुर्दशी के अवसर पर बड़ी संख्या में प्रतिमाओं का विसर्जन प्रत्येक वर्ष किया जाता रहा है परंतु कोरोना काल को देखते हुए इस वर्ष लोगो ने सोशल डिस्टेंसिग के साथ प्रतिमाएं विसर्जित की।