जनकपुर जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्रीय विधायक, मनेन्द्रगढ़ विधायक से संयुक्त जिला बनाए जाने की अपील की..

जनकपुर जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्रीय विधायक, मनेन्द्रगढ़ विधायक से संयुक्त जिला बनाए जाने की अपील की..

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

|ब्यूरो •भरतपुर |
जनकपुर जिला पंचायत सदस्य ने  क्षेत्रीय विधायक व मनेंद्रगढ़ विधायक के संयुक्त जिला बनाने हेतु किए अपील आपको बता दें कि कोरिया जिला जनकपुर के जिला पंचायत सदस्य रवि शंकर सिंह ने क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरों व मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल से संयुक्त जिला बनाए जाने के लिए अपील किए हैं कि अगर संयुक्त जिला बनाना है तो केलहारी जनकपुर को जिला बनाया जाए जिला जनपद सदस्य रवि शंकर सिंह ने कहा.. 
माननीय  महेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल जी और क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरों जी संयुक्त जिला बनाने के लिए जनकपुर मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी जिला बनाने के लिए मान्य मुख्यमंत्री जी से  मुलाकात किए हैं मैं उन्हें निवेदन करता हूं कि जिला मुख्यालय चिरमिरी या मनेंद्रगढ़ बनता है तो यह जनकपुर के हित में नहीं है क्योंकि यहाँ से लगभग 130 से 150 किलोमीटर मनेंद्रगढ़ क्षेत्र पड़ जाता है जो हम लोगों के लिए बैकुंठपुर मनेद्रगढ़ में कोई ज्यादा अंतर नहीं है हम भरतपुर के वासी मांग करते  है  कि जिला मुख्यालय भरतपुर के विकासखंड में हो या तो केल्हारी में बने केलारी हमारे यहां से 50 किलोमीटर के अंतर्गत में आता है जो कि हमारे हित में है अगर संयुक्त जीला बनाना चाहते हैं ततो केलहारी  जिला मुख्यालय बनाएं ताकि हमारे हित और विकास हो सके मैं माननीय विधायक लोगों से मांग करता हूं कि क्षेत्र के हित में विकास को नजर रखते हुए केल्हारी को जिला मुख्यालय बनाएं और संयुक्त जिला का नाम मनेंद्रगढ़ चिरमिरी और जनकपुर का नाम दें ताकि हमारे क्षेत्र का विकास हो सके!!!
To Top