@ब्यूरो उमेश्वरपुर•
सरगुजा क्षेत्र में चौकी निर्माण हेतु वर्ष 2010 में ग्राम सभा में इफको पावर लिमिटेड की मांग पर प्रेषित प्रस्ताव के तारतम्य में छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा एक आदेश पत्र जारी करते हुए क्रमशः ग्राम सलका, पार्वतीपुर, लक्ष्मीपुर, वृंदावन, सरस्वतीपुर, जयपुर, कोतल, उमेश्वर पुर, तारकेश्वर पुर, श्यामपुर, बकालो, नमना के क्षेत्राधिकार संबंधी अधिसूचना के अंतर्गत नवीन पुलिस चौकी का निर्माण ग्राम सलका में चौकी सलका के नाम से स्वीकृत की गई थी, जिसके भवन निर्माण के लिए इफको पावर लिमिटेड कंपनी द्वारा 0.625 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराया गया था, अब ग्राम वासियों का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा षडयंत्र पूर्वक पुलिस चौकी का निर्माण ग्राम कोतल में कराने का प्रयास किया जा रहा है, ग्राम वासियों ने बताया कि जिस स्थान पर पुलिस चौकी का निर्माण होना है वह कोतल वनोपज संग्रहण साल बीज महुआ के लिए आरक्षित है!
इसके बावजूद वहां चौकी निर्माण कराने के विरोध में ग्राम वासियों में आक्रोश देखने को मिला बीते 16 सितंबर को ग्राम सभा आयोजित कर उक्त मामले का पंचनामा लिया गया जिसमें पुलिस चौकी क निर्माण न होने तथा चौकी निर्माण से क्षेत्र के आदिवासी रहवासियों के मन में भय का वातावरण व्याप्त होने की आशंका को देखते हुए कोतल में चौकी निर्माण न करने का प्रस्ताव पारित किया गया है! उक्त मामले में ग्रामवासियों ने अनुरोध किया है की चौकी निर्माण का कार्य किसी अन्य स्थान पर संपन्न कराया जाये!!!