@धीरज सिंह (सरगुजा)•
आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर जिला बलरामपुर रामानुजगंज में सेवा सप्ताह का शुभारंभ भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद माननीय श्री रामविचार नेताम जी ने वैरच्युल मिटींग के माध्यम से किए, इस वीडियो कान्फ्रेंस के कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, नेताम जी ने पुरे सप्ताह में चलने वाले कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा किए तथा कोरोना वैश्वीक महामारी में सभी को सजग रहने के लिए अपील किए। नेताम जी ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये की स्वक्षता अभियान चलाकर सभी हास्पिटल,शब्जी बाजार तथा गांव गली मोहल्ला को साफ सुथरा करें तथा सभी कार्यकर्ता आम जनता के बिच जाकर उनकी समस्या सुने और उसे हल करने का प्रयास करें, जहां पर भी कोई दिक्कत आये तो मुझे बतायें मैं आम जनता के कार्य के लिए हमेशा उपलब्ध रहुंगा। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को लेकर उन्होने चिंता जाहिर की और सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि हर व्यक्ति 70,70 पौधा लगाये जिससे कि प्रकृति की रक्षा किया जा सके। माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर रामानुजगंज भाजपा कार्यालय में केक काट कर एवं भव्य आतिशबाजी कर जन्मदिन मनाया गया जिसे विडियो कांनफ्रेंस के माध्यम से तथा फेसबुक से सिधा प्रसारण किया गया।
आज के कार्यक्रम को भाजपा बलरामपुर रामानुजगंज जिले के नये अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा जी एवं महामंत्री जयप्रकाश गुप्ता जी ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र तिवारी ने किया, आज के कार्यक्रम में शिवनाथ यादव, कृष्णा गुप्ता, कन्हैया अग्रवाल, अरूण केशरी, धर्मेंद्र दुबे, दिलीप सोनी, अजीत सिंह, इरफान अंसारी, शर्मीला गुप्ता, पवन कश्यप, अंकित सिंह,गौतम सिंह एवं सभी मंडल के मंडल अध्यक्ष सामिल हुए।।।