रासेयो स्वयंसेवक बिहारी लाल साहू ने जरूरतमंद महिला के लिए किया रक्तदान...

रासेयो स्वयंसेवक बिहारी लाल साहू ने जरूरतमंद महिला के लिए किया रक्तदान...

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

|ब्यूरो •कोरिया |विनोद कुमार :-
कोरिया/पटना:- विश्व में इन दिनों कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है। इस महामारी से बचने के लिए लोग सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। वहीं पं. ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय पटना के रासेयो सक्रिय स्वयंसेवक बिहारी लाल साहू ने जरूरतमंद महिला के लिए अपना रक्तदान कर समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आया। कोरोना से जहां एक तरफ पूरी दुनिया व देश थमा हुआ है। ऐसे माहौल में महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक मनोज देवांगन के द्वारा व्हाट्सएप मैसेज में सूचना आई की जिला अस्पताल बैकुंठपुर में ग्राम बरदिया के महिला गीता रजक की डिलीवरी का समय उनको ब्लड की आवश्यकता है। तो सूचना पढ़ते ही रासेयो स्वयंसेवक बिहारी लाल साहू ने तुरंत जिला अस्पताल बैकुंठपुर पहुंच कर रक्तदान किया एवं महिला की सहायता की!!!

 कोरोना काल में भी रासेयो स्वयंसेवक बिहारी लाल साहू की नि:स्वार्थ सेवा सहयोग की भावना और तत्काल मदद करने की सराहनीय कार्य के लिए रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, जिला संगठक प्रो. एम.सी. हिमधर,  कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शिवशंकर राजवाड़े, महाविद्यालय स्टॉप व वरिष्ठ स्वयंसेवक रोहित साहू, प्रियांशु जायसवाल सहित प्राध्यापकों और स्वयंसेवकों ने प्रशंसा करते हुए बधाई दी। महिला के पति रामकुमार व परिवार जनों ने धन्यवाद दिया!!!
To Top