छत्तीसगढ़ के परीक्षार्थियों की बढ़ी मुश्किलें... दो बड़ी परीक्षाएं एक ही दिन होनी तय...

छत्तीसगढ़ के परीक्षार्थियों की बढ़ी मुश्किलें... दो बड़ी परीक्षाएं एक ही दिन होनी तय...


@रायपुर.

छत्तीसगढ़ में परीक्षार्थियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है, गौरतलब है की यूजीसी नेट और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की दो बड़ी परीक्षाएं 21 सितंबर को एक साथ आयोजित की जा रही हैं। इससे परीक्षार्थियों के सामने संकट खड़ा हो गया है कि वे किस परीक्षा में बैठें और किसे छोड़ें। परीक्षार्थियों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से सीजीपीएससी परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की आग्रह किया है!

अभाविप के विभाग संयोजक विकास मित्तल ने मुख्यमंत्री को बताया कि 21 सितंबर को यूजीसी नेट की परीक्षा पहले से ही आयोजित की जा रही थी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बाद में सीजीपीएससी की तारीख की घोषणा की। नेट की परीक्षा 21 से 25 सितंबर तक होगी!

वहीं, सिविल जज मुख्य परीक्षा की तारीख भी 21 सितंबर को ही रख दी गई है। दो मुख्य परीक्षाएं एक दिन में होने से छात्र असमंजस में हैं कि वे क्या करें। अभाविप ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि पीएससी की तारीख को तत्काल रूप से स्थगित कर नई तारीख की घोषणा की जाए। गौरतलब है कि सिविल जज मुख्य परीक्षा-2019 की लिखित परीक्षा 21 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक रायपुर और बिलासपुर के परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी!!!
To Top