सरगुजा कि महिलाएं हो रही गोदना कला से प्रशिक्षित... चलाया जा रहा ट्रेनिंग प्रोग्राम...

सरगुजा कि महिलाएं हो रही गोदना कला से प्रशिक्षित... चलाया जा रहा ट्रेनिंग प्रोग्राम...


@सत्यम साहू
लखनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जमगला में हस्तशिल्प विकास बोर्ड अम्बिकापुर एव भारतीय हस्तशिल्प मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में गोदना ट्रेनिग प्रोग्राम का आयोजन कर महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है जहां इओए अंतर्गत 20 महिलाओं को प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय महिलाओं को गोदना कला का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनने की कला सिखाई जा रही है ताकि वे स्वयं आर्थिक रूप से सक्षम बन सके।गौरतलब है कि सरगुजा के सबसे पुराने कला के रूप में गोदना कला को देखा जाता है जिसके बाद हस्तशिल्प बिभाग द्वारा लगतार प्रशिक्षण देकर महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है!


महिलाओं को यहां राज्य पुरस्कार प्राप्त रामकेली पावले, फराहारो प्रजापति द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।प्रशिक्षण यहां 17 अगस्त से प्रारम्भ हो कर 18 अक्टूबर तक चलेगा।यहां महिलाओं द्वारा साड़ी, स्कार्फ,रुमाल,आदि में गोदना कला को उभारा जा रहा है जिसके बाद बाहर इसे प्रदर्शनी के लिए ले जाये जाएगा।कोरोना काल मे इस कला को ऑनलाइन माध्यम से भी प्रदर्शित करने की व्यवस्था की जा रही है!!!
To Top