@सत्यम साहू•
सरगुजा के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुँवरपुर एवं ग्राम जुनाडीह के सीमा पर बने शिवमंदिर को निजी भूमि पर बना मंदिर बता ताला लगाए जाने के मामले में ग्रामीणों व ग्राम के ही एक व्यक्ति के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। गौरतलब है कि 8 सितंबर सोमवार को कुंवरपुर ग्राम के भुनेश्वर बिंझिया के द्वारा मंदिर में ताला लगा लोगो को मंदिर में पूजा अर्चना नही करने की बात कही गयी जिसके बाद दोनों ही पक्षों के बीच तनातनी का माहौल बन गया।विवाद की स्थिति उत्पन्न होता देख पंचायत के ग्रामीणों ने 9 सितंबर मंगलवार की सुबह 11 बजे ग्राम के भुनेश्वर बिंझिया तथा उसके परिजनों को बुला मंदिर का ताला खुलवाया तथा बैठक का आयोजन किया गया!
जहां मंदिर में पूजापाठ को लेकर दोनों ही पक्षों की सहमति से उचित निर्णय लिया गया।भुनेश्वर बिंझिया द्वारा लगातार मंदिर के जमीन की उसकी निजी जमीन बताया जा रहा था जिसके बाद पंचायत ने राजस्व अमले की सहायता से पूरे मामले की तह तक पहुंचने बाद एकमत से निर्णय लेने की बात कही तथा तब तक मंदिर में पूजापाठ अनवरत जारी रखने की बात कही गयी!!!