सरगुजा में बालिका से दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हथ्थे... भेजा गया जेल...

सरगुजा में बालिका से दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हथ्थे... भेजा गया जेल...

 

@सूरजपुर

भटगांव थाना क्षेत्र में बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपित शिवकुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, एसआइ आराधना बनोदे, सीपी तिवारी, प्रधान आरक्षक संजय कुमार, आरक्षक प्रकाश साहू, मोहम्मद नौशाद, अवधेश कुशवाहा, रजनीश पटेल, अशोक कनौजिया, महिला आरक्षक रजनी सिंह व सरिता कुजूर सक्रिय रहे।

To Top