कोरोना को भी हारना पड़ा इस छत्तीसगढ़िया महिला के सामने... मजबूत इच्छाशक्ति के साथ कोरोना का सामना करने वाली 95 साल की वृद्धा...

कोरोना को भी हारना पड़ा इस छत्तीसगढ़िया महिला के सामने... मजबूत इच्छाशक्ति के साथ कोरोना का सामना करने वाली 95 साल की वृद्धा...

Avinash

@रायपुर

डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम छिडो की 95 वर्षीय बुजुर्ग आदिवासी महिला मुनगा बाई ने कोरोना संक्रमण की बीमारी को मात दी है। अपनी मजबूत इच्छाशक्ति एवं हिम्मत से वे ऐसा कर सकी। कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वे कोविड-19 केयर सेंटर डोंगरगांव में भर्ती थीं। जहां डॉक्टर की निगरानी में वे स्वस्थ हुईं। उन्हें कोविड-19 केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने लोगों को कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने और सावधान रहने कहा है। डॉ चौधरी ने कहा कि कोरोना से डरना नहीं है बल्कि इससे लड़ना है। खुद और परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए मास्क लगाएं। हाथ को बार-बार साबुन से धोएं। बाहर किसी जरूरी काम से निकले हैं तो हाथों को सैनिटाइज करें।

Tags
To Top