संयोजक नागेश यदू जी के दिशा निर्देश मे छात्र यूवा मंच गोण्डाहूर ने श्रीमती शोभा सोनी को कल भव्यपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया! छात्र यूवा मंच गोण्डाहूर के प्रभारी प्रसंजीत सरकार और अध्यक्ष निलकमल बढ़ाई का कहना है कि श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम कल 110 स्थानो पर किया गया, जिसमे गोण्डाहूर भी सामिल था, छात्र यूवा मंच गोण्डाहूर सभी सदस्यो ने श्रीमती शोभा सोनी दीदी जी को पूष्पमाला एंव पूष्प अर्पण करते हूए भाव्यपर्ण श्रद्धांजलि प्रदान की एंव उनकी आत्मा की शान्ति के लिए कैंडल जलाया गया! शोभा सोनी का जन्म राजनंदगांव में 15 सितंबर 1971 को हुआ था छत्तीसगढ़ समाज कल्याण अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री पूर्व महापौर वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष नगर निगम राजनांदगांव के पद की गरिमा का निर्वहन कर रही थी 2 सितंबर कोरोना संक्रमण के कारण उनका निधन हो गया!
श्रीमती शोभा सोनी की आत्मा की मंगलकामना करते हूए पूष्प अर्पण करने के साथ 2 मिनट का मौन रखा गया, यहा पूष्प अर्पण छात्र यूवा मंच गोण्डाहूर एंव गॉव के नागरिको द्वारा किया गया! जिसमे मूख्य रूप से छात्र यूवा मंच गोण्डाहूर के प्रभारी प्रसंजीत सरकार, अध्यक्ष निलकमल बढ़ाई के साथ सूरज मिस्त्री किंकर मिस्त्री, सम्पत सिकदार, सिया मिस्त्री, सपना मिस्त्री ,विकास बाला उपस्थिति थे, श्रद्धांजलि प्रदान करने के लिए जयपूर पंचायत के सरपंच ने भी इनके मदद किए, छात्र यूवा मंच गोण्डाहूर इनको धन्यवाद देते है! सोभा सोनी देश समाज और महिलाओं के हित में हमेशा कार्य करती रहती थी उनका व्यक्तित्व ही एक अलग पहचान था यह महिलाओं के हित में हमेशा कार्य करती रहती थी!!!