@अंबिकापुर.
यदि आपके पास भी किसी अनजान नंबर से कॉल आए और कैश बैक या बोनस पाने सहित अन्य किसी प्रकार का लालच दे तो तत्काल सावधान हो जाएं। इनके झांसे में आकर आप ठगे जा सकते हैं, पलभर में आपका अकाउंट खाली हो सकता है। ऐसा ही एक मामला अंबिकापुर शहर से सामने आया था।
फोन पे पर बोनस पाने के चक्कर में शहर के एक युवक ने 98 हजार 5 सौ रुपए गंवा दिए। ठगी का शिकार होने पर व्यक्ति ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है!
शहर के मोमिनपुरा निवासी मोहम्मद परवेज पिता मो. हफीज खान अपने मोबाइल फर फोन पे यूज करता है। शनिवार की शाम ४ बजे फोन पे का कर्मचारी बताते हुए अज्ञात व्यक्ति ने परवेज के मोबाइल पर फोन किया!
उसने बताया कि फोन पे के नोटिफिकेशन बेल को टच करने के बाद जो लिंक है उसे टच करने पर बोनस आएगा। लालच में आकर परवेज ने बताए अनुसार लिंक पर टच कर दिया। इसके बाद परवेज के खाते से 4500 रुपए कट गए, फिर अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि आपने गलत टच किया है!
आप फिर से लिंक को टच करो तो 4500 रुपए वापस आपके खाते में आ जाएगा। परवेज ने बताए अनुसार फिर से लिंक पर टच किया, इसके बाद इसके खाते से 45 हजार व दूसरी बार में ४९ हजार रुपए कट गए। बोनस पाने के चक्कर में कुल 98 हजार 5 सौ रुपए गंवाने पड़े!
घटना के बाद थाने में दर्ज कराई शिकायत:
युवक के खाते से जब चंद मिनटों में 98 हजार 500 रुपए कट गए तब उसे ठगी का एहसास हुआ। परवेज ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है!!!