सरगुजा में मध्येश्वर शिवलिंग तोड़ने को लेकर आमरण अनशन पर बैठे श्रीराम सेना के पदाधिकारी...

सरगुजा में मध्येश्वर शिवलिंग तोड़ने को लेकर आमरण अनशन पर बैठे श्रीराम सेना के पदाधिकारी...


|ब्यूरो•सरगुजा|
मध्येश्वर शिवलिंग तोड़ने को लेकर विश्व हिंदू धर्म प्रसार के संभाग प्रमुख गोलडी गजोरिया के नेतृत्व में आमरण अनशन पर बैठे श्रीराम सेना के जिलाउपाध्यक्ष सक्षम गुप्ता एवं नगर मंत्री गिफ्टी चावला! पूर्व में भी प्रशासन को चेतावनी दी गयी थी परंतु कोई कार्यवाही नही होने के कारण हिन्दू संगठनों द्वारा यह निर्णय लिया गया बता दे इसके पूर्व में श्रीराम सेना उदयपुर एवं लखनपुर द्वारा धरने पर बैठने की तैयारी कर रखी थी, 


परंतु कोरोना महामारी का हवाला देते हुए अनुमति नही दी गयी जिसपर श्रीराम सेना द्वारा 7 दिवस का समय दिया गया है, यदि इस दिवस में कार्यवाही नही हुई तो श्रीराम सेना उग्र आंदोलन करेगी!!!
To Top