|ब्यूरो•कोरिया|
कोरिया में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, अब तक जिले में 380 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके है! 15 मई को जिले में कोरोना का पहला मरीज मिला था और 3 महीने बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 380 के पार हो गई है वहीं अब तक जिले में 6 लोग कोरोना से अपनी जान गवा चुके है, जिले से बाहर क्षेत्रों में कुल 5 मरीजों का उपचार किया जा रहा है जिसमें कोबंदुल में एक और सतना में दो व बिजूरी में दो मरीजों का उपचार किया जा रहा है वहीं अब तक 256 मरीज उपचार के बाद भी होकर अपने घर जा चुके हैं और 125 मरीजों का इलाज किया जा रहा है संख्या के कारण कंचनपुर स्थित कोविड-19 पूरी तरह से फूल हो गए हैं जबकि यहां पूर्व में निर्धारित बेड की संख्या बढ़ाने के बाद यह स्थिति बन गई है जिसके बाद चर्चा कॉलरी में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कर मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है!!!