|ब्यूरो•कोरिया|✍️अविनाश कुमार|
गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष
पटना चौरासी (नगर अध्यक्ष) के तौर पर रविन्द्र प्रताप सिंह को आज गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है!
रविन्द्र प्रताप नें बताया कि गोड़वाना गणतंत्र पार्टी जल-जंगल-जमीन और जनता की बात करता है यह विचारधारा उन्हें बहुत ही प्रभावित करती है, जिस समाज में वे रहते हैं जिस जगह पर वे रहते हैं तथा जिस क्षेत्र में वे रहते हैं आज उस क्षेत्र को योग्य युवाओं की जरूरत है! रविन्द्र ने आगे कहा की वे संगठन के प्रति आस्था, विश्वास एवं पार्टी के प्रति समपर्ण रखते हुए गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी की मूल विचारधारा के साथ जनता के प्रति सदैव कार्य करते रहेंगे उनके हक की लड़ाई के लिए सदैव उनका साथ देंगे तथा संगठन (पार्टी) को मजबूती प्रदान करेंगे!