|ब्यूरो •बैकुंठपुर |
वर्तमान समय मे जो मवेशियों पर बीमारी का कहर चल रही है उस बीमारी से गौ वंश खाना पीना बंद कर दे रहे हैं जिसके कारण लगातार उनकी मृत्यु हो रही है उसी के तहत आज पुलिस लाइन में 1 गोवंश की मृत्यु हुई जिसकी जानकारी गौ रक्षा वाहिनी को लगते ही गौ रक्षा वाहिनी के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा तत्काल पहुंचा गया तथा मृत गौ वंश का अंतिम संस्कार विधि विधान से कराया गया!!!