संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर में वार्षिक परीक्षाओं कि तैयारी शुरू... छात्रों को दी आवश्यक जानकारीयां...

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर में वार्षिक परीक्षाओं कि तैयारी शुरू... छात्रों को दी आवश्यक जानकारीयां...



@अविनाश कुमार•
अंबिकापुर  संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार कोरोना महामारी (कोविड-19) के कारण शिक्षा सत्र 2019-20 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं शासन के निर्देशों के तहत पूर्व में स्थगित की गयी थी, उनमे से स्नातक प्रथम एवं द्वितीय कक्षा के स्वाध्यायी/ भूतपूर्व/पूरक तथा स्नातक अंतिम वर्ष के नियमित/ स्वाध्यायी/भूतपूर्व/पूरक तथा स्नातकोत्तर पूर्व/अंतिम कक्षा के स्वाध्यायी में डिप्लोमा पाठ्यक्रम की परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 22/09/2020 से प्रस्तावित है, इन कक्षाओं की शेष परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है!


इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यक निर्देश / विस्तृत विवरण एवं समय-सारिणी आगामी दिनों में निर्देशित किये जाने कि सम्भावना है!!!
To Top