पिछले 07 दिनों से पानी के लिए बरस रहे चिरमिरी श्रमिक कॉलोनी के लोग... अधिकारी स्वयं के व्यक्तिगत हित के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी से मंगा रहे पानी...

पिछले 07 दिनों से पानी के लिए बरस रहे चिरमिरी श्रमिक कॉलोनी के लोग... अधिकारी स्वयं के व्यक्तिगत हित के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी से मंगा रहे पानी...


|ब्यूरो•कोरिया|
कोरिया के चिरमिरी स्थित गोदरी पारा में पानी को तरस रहे कॉलोनी के लोग, वहीं अधिकारीयों ने निजी हित को प्राथमिकता देते हुए चिरमिरी खदान के मैनेजर ने अपने भाई के घर फायर ब्रिगेड से पानी भेजा है! चिरमिरी स्थित भूमिगत खदान में पानी भर जाने के कारण क्षेत्र के श्रमिक कॉलोनियों में दैनिक उपयोग के लिए पानी की त्रासदी मची हुई है वहीं चिरमिरी ओपन कास्ट खदान के मैनेजर नंद कुमार राय के द्वारा अपने भाई के घर पुराना गोदरीपाराl में फायर ब्रिगेड से पानी प्रदान किया जा रहा है अन्य लोग भी पानी के लिए इस गाड़ी की तरफ आस लगाकर रखें हुए है!!!

To Top