कलेक्टर के आदेश पर अब हर सोमवार सुनी जायेगी ग्रामीणों की समस्या... पंचायतों को समय से खोलने के दिए गए निर्देश...

कलेक्टर के आदेश पर अब हर सोमवार सुनी जायेगी ग्रामीणों की समस्या... पंचायतों को समय से खोलने के दिए गए निर्देश...




|ब्यूरो•कोरिया|
सरगुजा संभाग के कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में ग्राम पंचायतों को समय पर खोलने का निर्देश कलेक्टर सतनारायण राठौर ने जारी किया है, जानकारी के अनुसार कलेक्टर सतनारायण राठौर ने जिले में पंचायत के कार्यों का सुचारू रूप से संचालन एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 86 के तहत जिले के समस्त ग्राम पंचायतों को प्रातः 10:00 से 5:00 बजे तक खोलने के निर्देश दिए हैं साथ ही ग्राम पंचायत भवन में प्रति सप्ताह सोमवार को अपराह्न 3:00 से 4:00 बजे तक सरपंच व सचिव द्वारा पंचायत अंतर्गत कार्यरत विभिन्न संस्था प्रमुख एवं पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा एवं समन्वय बैठक के निर्देश जारी किए हैं जहां पंचायत सचिव के पास एक से अधिक बार है वे वहां समीक्षा बैठक मंगलवार को 3:00 बजे से 4:00 बजे तक लेंगे बैठक में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त, उचित मूल्य दुकान के संचालक, पंचायत अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक, मितानिन स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पुनर्वास कार्यकर्ता, मध्यान भोजन संचालन एवं पंचायती संस्था प्रमुख युवा कार्यकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी कलेक्टर ने बैठक के 4:00 बजे से 4:30 बजे तक ग्रामवासियों की समस्याओं पर विचार करने के निर्देश जारी किए हैं!!!
To Top