|ब्यूरो•कोरिया|✍️संतोष कुमार|
बैकुंठपुर सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन समिति की बैठक 03 सितंबर को होगी, जानकारी के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आज यहां बताया कि कलेक्टर सतनारायण राठौर की अध्यक्षता में सखी वन स्टॉप सेंटर जिला स्तरीय गठित समिति की त्रिमासिक बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आहूत की गई है! इस बैठक में सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन एवं कार्यों की समीक्षा की जाएगी उन्होंने बैठक में समस्त सदस्यों को उपस्थित होने का आग्रह भी किया है!!!