@धीरज सिंह (अंबिकापुर)•
आज सरगुजा कैट की वैरच्युल मिटींग आयोजित किया गया जिसमे वर्तमान स्थिति में कोरोना संक्रमण के मरीज जो होम आइसोलेशन में है एवं हृदयरोगीयों को आक्सीजन मशीन की आवश्यकता पड़ रही है, आक्सीजन मशीन महंगे होने के कारण सभी लोग इस मशीन को नहीं खरीद पा रहे हैं जिससे मरिजों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है जिसे देखते हुए कैट ने आक्सीजन मशीन खरीदने का निर्णय लिया है जिसे मुफ्त में स्तेमाल करने हेतु कैट आम आदमी को उपलब्ध करायेगा। लाकडाउन समाप्त होते ही मशीन का आर्डर दे दिया जायेगा। आज के बैठक में जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी, मुकेश अग्रवाल, मुकेश शर्मा, अभीषेक जायसवाल, अमीत अग्रवाल, राजू छाबड़ा, राजीव जसवानी, सावन अग्रवाल, शौरभ अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल हुए।