|ब्यूरो•कोरिया|✍️विनोद कुमार|
बैकुंठपुर स्थानीय झुमका बांध में इन दिनों स्थानीय लोगो को दिखी लगभग 50 किलो की मछली लोग देखकर हुए आश्चर्यचकित 50 किलो से अधिक वजन की एक मछली बाहर रहते हुए दिखे लोग आश्चर्यचकित हो गए जो देखे हैं वह बताते हैं कि इससे पहले हम आज तक पहले कभी भी इतनी बड़ी मछली झुमका में नहीं देखे थे इस वर्ष झुमका बांध में पानी लबालब भरा हुआ है जिस कारण से यह मछली बाहर आ रही होगी देखने के लिए स्थानीय लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा स्थानीय लोगो ने ही अपने मोबाइल के माध्यम से इस दृश्य को अपने मोबाइल मे कैद कर लिया !!!