@अविनाश कुमार (संपादक)
लखनपुर/अंबिकापुर। अंततः विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का सपना आज साकार होता नजर आ रहा है, आज लम्बे समय से निर्माणाधिन छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई का संघटक महाविद्यालय विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर के 100 सीटर बालक छात्रावास का ऑनलाईन लोकार्पण मुख्य अतिथि माननीय श्री टी.एस. सिंहदेव जी (मंत्री छ.ग. शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास,वाणिज्यिक कर - जीएसटी) एवं अध्यक्षता माननीय श्री अमरजीत भगत जी (मंत्री, छ.ग. शासन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ती एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं साख्यिकी एवं संस्कृति विभाग) एवं माननीय श्री उमेश पटेल जी (मंत्री, छ.ग. शासन, तकनीकी शिक्षा और रोजगार, उच्च शिक्षा, खेल और युवा कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, कौशल विकास, जनशक्ति नियोजन) विशिष्ठ अतिथ्य माननीय डॉ. प्रीतम राम जी, विद्या लुण्ड्रा, श्री बाल कृष्ण पाठक, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वन औषधि पादप बोर्ड, माननीय श्री शफी अहमद जी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल, माननीय श्री अजय अग्रवाल जी,उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समीक्षा समिति, माननीय श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा जी,अध्यक्ष छत्तीसढ़,खाद्य आयोग, माननीय श्री मधु सिंह जी अध्यक्ष, जिला पंचायत सरगुजा, माननीय डॉ. अजय तिर्की जी, महापौर अम्बिकापुर, माननीय श्री राकेश गुप्ता जी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत सरगुजा, माननीय श्री आदितेश्वर शरण सिंहदेव जी, सभापति, जिला पंचायत सरगुजा व प्रों (डॉ.) एम. के.वर्मा कुलपति एवं डॉ. के. के. वर्मा, कुलसचिव, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई जिला-दुर्ग छग की गरिमामय उपस्थिति मे दिनांक 05/09/2020, दिन -शनिवार, समय दोपहर 12 बजे ऑनलाइन लोकार्पण किया गया!
सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य डॉ. आर. एन खरे द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया इसके पश्चात मुख्य अतिथि माननीय श्री टी.एस. सिंहदेव जी द्वारा इस अवसर पर उपस्थित सभी को शिक्षक दिवस एवं बालक छात्रावास लोकार्पण की बधाई दी। इसके पश्चात अध्यक्षता कर रहे माननीय श्री अमरजीत भगत जी ने संस्था को हर तरह से मदद करने की बात कही श्री राकेश गुप्ता जी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत सरगुजा ने भी सभी अतिथियों को स्वागत कर लोकार्पण की बधाई प्रस्तुत की। माननीय श्री आदितेश्वर शरण सिंहदेव जी ने संस्था के छात्रों को अतिथि व्याख्यान देने की बात कही। इसके पश्चात कुलपति डॉ. एम. के वर्मा ने लोकार्पण की बधाई दी तथा उन्होनें कहा कि आने वाले समय में हर संभव मदद करने की बात कही!
जानिए कितने की लगी लागत:
बालक छात्रावास 100 सीटर डिगम अम्बिकापुर में बना है जिसकी कुल लागत रू. 232.61 लाख तथा कुल क्षेत्रफल 2258 वर्ग मीटर है, रोड की लागत 86.13 लाख है इसमे चार ब्लाक प्रस्तावित है जिसकी कुल लागत 21 करोड़ है, संस्था में पाँच स्नातक सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर साइंस इंजी एवं माईनिग संचालित है तथा चार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर साइंस इंजी में संचालित है संस्था में विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट संचालित हो रहे है!
अंत में धन्यवाद ज्ञापन माननीय कुलसचिव महोदय डॉ. के.के. वर्मा ने प्रेषित किया इस कार्यक्रम विभिन्न अतिथि, प्राध्यापक एवं गढ़मान्य जन उपस्थित थे, इस लोकार्पण के पश्चात छात्रों में काफ़ी उत्साह और नए भवन को ले कर संतोष कि भावना देखने को मिली!!!