जनकपुर थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन को लेकर किया गया मारपीट मामला हुआ दर्ज..

जनकपुर थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन को लेकर किया गया मारपीट मामला हुआ दर्ज..

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

|ब्यूरो •जनकपुर|
सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट मामला पहुंचा थाना जनकपुर आपको बता दें कि कोरिया जिला के थाना जनकपुर के भट्टीपाड़ा में सरकारी जमीन को लेकर की गई मारपीट जनकपुर थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थीया श्रीमती मिट्टी साकेत  पति  ललई सातके उम्र 47 वर्ष निवासी जनकपुर भट्टीपाड़ा में दिनांक 1-09- 2020 को पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि अपने घर से कुछ दूर ठेले के पास बैठी थी जहां पर चेलु की पत्नी डोकरी तोड़ते हुए आकर बताया कि तुम्हारी बहू बेटे को रामदास व उसकी पत्नी बाहर से आदमी बुलवाकर  लाठी-डंडों से मारपीट कर रहे हैं तब मैं वहां देखेगी मेरी बहू और लड़के के घर पर घुसकर मारपीट करते हुए गाली  गलौज व  जान से मारने की धमकी दे रहे हैं तभी मैं ताना जनकपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जहां पर जनकपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जहां पर थाना जनकपुर में अपराध क्रमांक 123/2020 धारा 452 294 506 323 148 149 150 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय जनकपुर में भेजा गया जिसमें एसआई एलसी कश्यप महेश साहू दीप नारायण तिवारी अनिल तिर्की नीरज परिहार मौजूद रहे!!!!


To Top