|ब्यूरो•रायपुर|
लॉकडाउन के बन्द अब सरगुजा की जीवनदायिनी रेल सेवा दुर्ग-अंबिकापुर-एक्सप्रेस फिर एक बार पटरी पर दौड़ने के लिये तैयार है, मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल ट्रेन सेवा के रूप में दुर्ग-अंबिकापुर-एक्सप्रेस एक बार फिर से शुरू हो रही! यह अधिकारीक जानकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई है!!!!