लखनपुर के ग्राम करइ में फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच का हुआ समापन

लखनपुर के ग्राम करइ में फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच का हुआ समापन


@सत्यम साहू
लखनपुर के दूरस्थ ग्राम करइ में फाइनल फुटबॉल मैच का समापन शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव और लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव मौजूद रहे। फाइनल फुटबॉल मैच का मुकाबला लालपुर और डोंगा धाड़ तिरकेला के मध्य हुआ। जिसमें लालपुर की टीम ने 3-1 से यह खिताब अपने नाम की। विशिष्ट अतिथि में जनपद अध्यक्ष मोनिका पैकरा, शैलेंद्र प्रताप सिंह, मोहम्मद इरशाद खान, एनएसयूआई नीतीश, कांग्रेस सोसल मीडिया के मक़सूद हुसैन, आशीष, करइ ग्राम के पूर्व सरपंच नेवल कुजूर ,रंजीत, पीयूष, रेलुस, दिनेश, रामलाल, धनीराम, सरपंच तुलासाय उपस्थित रहे। विजेता टीम लालपुर को 20000 रुपये नगद और ट्रॉफी और उपविजेता टीम तिरकेला को 12000 रुपये और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव ने कहा आप सभी दोनों टीमो ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है आप सभी दोनों टीमो को बधाई और आगे बढ़ कर हमेशा ऐसे ही खेलते रहे और अपने ग्राम और राज्य का नाम रोशन करें। जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने कहा जितने वाले लालपुर की टीम को बधाई और हारने वाले तिरकेला कि टीम ने भी बहुत बेहतर प्रदर्शन किया इसके लिए उन्हें भी बधाई, क्योंकि दो टीमो में से ही एक टीम जीतता है हारने वाले को निराश नहीं होना चाहिये। बल्कि और मेहनत कर के आगे बढ़ना चाहिए। आज पूरे देश मे कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है उससे भी हम सभी को सतर्क रहना है , आप सभी मास्क, सोसल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें। कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष मोनिका पैकरा और शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे!!!
To Top