सरगुजा की प्रशिक्षिका को मिला कौशलाचार्या समादर पुरस्कार 2020...

सरगुजा की प्रशिक्षिका को मिला कौशलाचार्या समादर पुरस्कार 2020...



@शशी रंजन सिंह
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा डिजिटल कार्यक्रम कौशलाचार्या समादर के उपलक्ष्य में आयोजित 2020 आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेयकौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री, भारत सरकार एवं विशिष्टि अतिथि के रूप में श्री राज कुमार सिंह विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार),एवं कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री,भारत सरकार कि उपास्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष कौशलाचार्य पुरस्कार जन शिक्षण संस्थान सरगुजा (छ.ग.) को प्रदान किया गया!

संस्थान के निदेशक एम.सिद्दकी द्वारा बताया गया कि जन शिक्षण संस्थान सरगुजा की प्रशिक्षिका श्रीमति रेणु पाण्डे को कौशलाचार्य पुरस्कार ड्रेस मे किंग एवं कोरोना काल में मास्क बनाने का कार्य समूह के माध्यम से कराकर प्रतिभागियों को आत्मनिर्भर बनाया गया, जिसके लिए पूरे भारत वर्ष में दूसरा रैंक प्राप्त हुआ। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के माननीय मंत्री महेन्द्रनाथ पाण्डे द्वारा ऑनलाइन कीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदान किया गया यह संस्थान के लिए बहुत ही गौरव की बात है, क्योंकि पूरे देश में 248 जन शिक्षण संस्थान संचालित है, उनमें से जन शिक्षण संस्थान सरगुजा का चयन । मंत्रालय द्वारा जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के किए जा रहे कार्यो का हुआ है मूल्यांकन किया उसके उपरांत ही पुरस्कार की घोषणा की गई। 10सितम्बर को कौशलाचार्या समादर 2020के उपलक्ष्य में आयोजित डिजिटल कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किया गया।इस डिजिटल कार्यक्रम में श्री डॉ.तनवीर अहमद, सहायक संचालक (CSSDA), श्री गिसिद्दकी निदेशक जन शिक्षण संस्थान सरगुजा,सरगुजा साइंस ग्रुप के अध्यक्ष श्रीअंचल ओझा, श्री रामेश कुमार, रामप्रसाद राजवाड़े, स्नेह लता ठाकुर, अंजुमाला तिर्की, वन्दना मानिकपुरी, राकेश रोशन खाखा, घुरसाय तिर्की आदि सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित थे!!!
To Top