|ब्यूरो•कोरिया|
सरगुजा संभाग में कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में हाथियों के दल ने एक व्यक्ति को कुचल कर उतारा मौत के घाट, इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है, ज्ञात हो कि विगत कुछ दिनों से मनेंद्रगढ़ वन परिक्षेत्र में सात हाथियों के दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत फैला रखा है, इन 7 हाथियों के दल ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर एक व्यक्ति को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है वहीं अब इन हाथियों के दल को केल्हारी वन परिक्षेत्र में विचरण करते देखा जा रहा है जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है!!!