सरगुजा >>> कोरोना काल में भी युवा कर रहे रक्तदान... निस्वार्थ भाव से औरों को भी कर रहे प्रेरित...

सरगुजा >>> कोरोना काल में भी युवा कर रहे रक्तदान... निस्वार्थ भाव से औरों को भी कर रहे प्रेरित...


|ब्यूरो•कोरिया|
सरगुजा संभाग में कोरिया जिला के बैकुंठपुर जिला चिकित्सालय में युवाओं के द्वारा आज रक्तदान किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में अमूमन ब्लड की कमी बनी ही रहती है जिससे मरीजों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसलिए आज सुनील मलिक के नेतृत्व में आज युवाओं के द्वारा रक्त दान किया गया है निश्चित ही इससे जिला चिकित्सालय आने वाले मरीजों को लाभ पहुंचेगा!!!
To Top