|ब्यूरो•कोरिया|
सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में स्थित ग्राम चिडोला मैं एक ऐसी घटना सामने आई है जैसे कई लोगों पर सवाल खड़े हो गए हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चिडोला के उचित मूल्य की दुकान से ग्रामीणों को मात्रा के अनुसार खाद्य सामग्री नहीं मिली है ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कोरिया जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चिडोला की उचित मूल्य दुकान से हितग्राहियों को सही मात्रा में खाद्य सामग्री नहीं दी जा रही है! इस मामले की शिकायत करते हुए उपभोक्ताओं ने कलेक्टर कोरिया एवं एसडीएम भरतपुर को पत्र लिखकर बताया कि सभी उचित मूल्य दुकानों में अगस्त माह में पांच-पांच किलो चना दिया गया परंतु चिडोला ग्राम पंचायत की उचित मूल्य दुकान में विक्रेता के द्वारा मात्र 2 किलो चना दिया गया माह जुलाई का चना गायब कर दिया गया, ग्रामीणों ने बाकी चना कहां गया इसकी जांच तथा घोटाले में शामिल उपभोक्ताओं एवं विक्रेता के ऊपर कार्रवाई की जाये!!!