शहर में अब तक 1,914 प्रकरण प्रकरण में चार लाख से आधीक की हुई वसूली...

शहर में अब तक 1,914 प्रकरण प्रकरण में चार लाख से आधीक की हुई वसूली...




|ब्यूरों•अंबिकापुर| से✍️अविनाश कुमार|
इन दिनो शहर में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है पर फिर भी लोग कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे है, कल लॉकडाउन के नौवें दिन भी यात्रतत्र घूमने वालो पर कार्यवाही जारी रही! अंबिकापुर नोडल अधिकारी अनमोल टोप्पो ने बताया कि लॉकडाउन के 9 वें दिन आज कार्यवाही की गई है, 23 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक 1 हजार 914 प्रकरण में 4 लाख 31 हजार 390 रुपये की चालान काटी गयी है!!!
To Top