|ब्यूरो•ओड़गी|से✍️शशी रंजन सिंह|
आदीवासी यूवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ के 6वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों द्वारा आज दिनांक 07/08/2020 को आदिवासी युवा छात्र संगठन इकाई ओडगी के टीम द्वारा ग्राम पंचायत चपदा स्कूल के प्रांगड़ मे आदिवासी युवा छात्र संगठन के स्थापना दिवस के उपलक्ष में पौधरोपण का कार्य किया गया है, जिसमे उपस्थित पूर्व माध्यमिक शाला चपदा के प्रधान पाठक श्री लक्ष्मण सारथी जी, प्राथमिक शाला चपदा श्री रामकुमार कुशवाहा जी, आदिवासी युवा छात्र संगठन जिला महासचिव प्रकाश सांडिल्य, लक्ष्मण सिंह पोर्ते ब्लॉक अध्यक्ष ओडगी, आदिवासी युवा प्रभाग के अध्यक्ष श्री रामकुमार बंछोर के आलावा अन्य आदिवासी युवा छात्र संगठन के शिव प्रसाद सिंह पावले, रामकुमार कुशवाहा, सुरेश कुमार कुशवाहा, बीनू ठाकुर, प्रेम शंकर यादव, लक्षन खैरवार, बुधु सिंह आयाम, राजेश सिंह, अरविन्द कुमार, रमेश कुमार, प्रभु सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे!!!
लखनपुर:-कोरोना पॉजिटिव स्टाफ नर्स के प्राइमरी कांटेक्ट में आए 21 हॉस्पिटल स्टाफ सहित 48 लोगों का लिया सैम्पल.. https://t.co/OZPCyDvPCH— Chhattisgarh News Bureau - CNB Live (@LiveCnb) August 7, 2020