लखनपुर सीबीएसई स्कूलो में प्रवेश शुरू... ऑनलाइन और मोहल्ला क्लास से होगी...

लखनपुर सीबीएसई स्कूलो में प्रवेश शुरू... ऑनलाइन और मोहल्ला क्लास से होगी...




|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
लखनपुर के शासकीय माध्यमिक शाला सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल  एवं प्राथमिक शाला सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल में 1 अगस्त से छात्र छात्राओं का प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया, लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला सीबीएससी इंग्लिश मीडियम स्कूल में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते स्कूली शिक्षाएं काफी प्रभावित हुई हैं, जिसके तारतम में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा ऑनलाइन एवं मोहल्ला क्लास चलाने की अनुमति दी गई है! 
इसी तारतम्य में शासन के आदेशानुसार लखनपुर के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल में 1 अगस्त से  बच्चों का प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है, माध्यमिक स्कूल इंग्लिश मीडियम के प्रधान पाठक स्वर्ण कुमार टोप्पो ने बताया कि विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह के मार्गदर्शन और निर्देशानुसार 1 अगस्त से पहली एवं पांचवी पास किए हुए छात्र छात्राओं का प्रवेश को दिया जाना है जितने भी छात्र-छात्राएं हैं प्रवेश ले सकते हैं!!!
To Top