पाटेश्वर धाम के संत राम बालक दास जी के... अब तक 110 दिन हो चुके है ऑनलइन सत्संग के

पाटेश्वर धाम के संत राम बालक दास जी के... अब तक 110 दिन हो चुके है ऑनलइन सत्संग के



|ब्यूरो•बालोद|
विगत 110 दिनों से, पाटेश्वर धाम के संत राम बालक दास जी द्वारा प्रतिदिन की भांति, आज भी 7 अगस्त को ऑनलाइन सत्संग का का आनंद सभी श्रोताओं को सीता रसोई संचालन ग्रुप में प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे और दोपहर 1:00 से 2:00 लेने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने अपनी जिज्ञासाओं को संत राम बालक दास जी के समक्ष प्रस्तुत किया और अपनी जिज्ञासाओं की तृप्ति उनके ज्ञान द्वारा प्राप्त की । आपके द्वारा संचालित ऑनलाइन सत्संग कार्यक्रम की प्रसिद्धि  चरम पर है उसी प्रकार  संत बालक दास जी द्वारा, उनकी यूट्यूब चैनल पर बाबा जी की पाती कार्यक्रम भी सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गया है भक्तों इसमें अपने उपयोग हेतु धर्म व सांसारिक सभी प्रकार के ज्ञान को एवं शिक्षाओं को अर्जित कर रहे हैं, संत राम बालक दास जी इसमें अपने धार्मिक, पौराणिक, समसामयिक कार्यक्रमों को नित्य नए कलेवरों  में प्रस्तुत करते हैं ।
कल 8 अगस्त को श्री संत राम बालक दास जी का अवतरण दिवस है जिस के उपलक्ष में बाबा जी के द्वारा यूट्यूब चैनल पर बाबाजी की पाती कार्यक्रम में 8 दिनों का गो पंचामृत कार्यक्रम का प्रसारण 1 अगस्त से 8 अगस्त तक किया जा रहा है, जिसमें गौमाता से संबंधित विभिन्न जानकारियों का प्रेषण किया जा रहा है, गोपालन,  देखभाल, गौ माता का संवर्धन इस तरह की सभी विषयों पर इसमें जानकारी का प्रेषण किया जा रहा है, किस प्रकार से अच्छी तरह का दूध दही घी, गौमाता से मिलने वाले उत्पाद का सही उपयोग हम कैसे कर सकते हैं इसका जानकारी बाबा जी के द्वारा स्वयं दी जाती है ।, गौ माता की देखभाल से संबंधित सभी नित्य नए ज्ञान से भक्तों का परिचय कराया जा रहा है ।
कल 8 अगस्त को आपके जन्म दिवस पर भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है गुरु पूर्णिमा की भांति कल आप के अवतरण दिवस पर भी श्री हनुमान नंदी शाला गो अभ्यारण्य पाटेश्वर धाम में गौ छप्पन भोग का आयोजन किया जा रहा है, इसमें सबसे उत्साह की बात यह है कि यह आयोजन बाबाजी के लिए उनके भक्तों द्वारा किया जा रहा है और सभी भक्त इस में बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता से बाबा जी के प्रति अपनी निष्ठा व श्रद्धा को व्यक्त कर रहे हैं ।
8 अगस्त से पूर्व ही आपको बधाई शुभकामनाओं का प्रेषण,  आपके भक्तों एवं देशव्यापी संतो द्वारा दिया जा रहा है, भोपाल से पूज्य राम बालक दास जी की माँ का प्रेम एवं आशीर्वाद संदेश बाबा जी को जन्म दिवस पूर्व ही  प्राप्त हो चुका है, और बाबा जी के सभी भक्तों, उनके पास उपलब्ध बाबा जी के फोटो के वीडियो बनाकर उन्हें बधाइयां शुभकामनाएं दे रहे हैं, उनके भक्तों द्वारा बनाए गए उनकी शुभकामनाओं के वीडियो का प्रसारण बाबा जी के द्वारा उनके युट्यूब कार्यक्रम बाबा जी की पाती में 9 ओर 10 अगस्त को किया जाएगा ।
संत राम बालक दास जी, के जन्मदिवस पर कल, क्योंकि अब संपूर्ण छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन समाप्त हो चुका है,  पाटेश्वर धाम के प्रति उत्साह बहुत अधिक है, सभी भक्तों अपने गुरुदेव को उपहार स्वरूप कुछ भेट देना चाहते हैं, परंतु बाबा जी द्वारा सभी से विनती की गई है कि उपहार न  देकर गौ माता के लिए सुंदर छप्पन भोग बनाए उन्हें भोजन कराएं क्योंकि,  गौ माता तृप्त हो जाएगी तो हम भी तृप्त हो जाएंगे और जगत भी तृप्त हो जाएगा साथ ही श्री पाटेश्वर धाम गोशाला के आप एक गौ माता को गोद लेकर उनके पालन का 9125 रु प्रतिवर्ष देने का संकल्प ले सकते हैं वही हमारे लिए उपहार स्वरूप होगा! 
छप्पन भोग का कार्यक्रम में, भेड़ी से  खेमन्त साहू जी ने पांच प्रकार के व्यंजन, एनुका सार्वा डौंडीलोहारा ने पांच प्रकार के व्यंजन,  मोरजध्वज साहू सोमेश  साहू गुजरा द्वारा पांच प्रकार के व्यंजन गिरधर सोनवानी जी देव शरण जी छुरिया के द्वारा पांच प्रकार के फल व भोजन ,  सेवा भक्तों द्वारा की जा रही है और जो भक्त दूर है उनके द्वारा राशि भेजी जा रही है, इस प्रकार गौ माता के छप्पन भोग में दूर-दूर से संत जी के भक्त जुड़ रहे हैं, इस प्रकार आज का सत्संग कार्यक्रम बाबा जी को उनके अवतरण दिवस पर एक दिवस पूर्व ही बधाइयों से भरा रहा!!!
To Top