|ब्युरो•लखनपुर|सत्यम साहू|
लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ डॉक्टर पीएस केरकेट्टा के निर्देश पर 7 अगस्त को लखनपुर स्वास्थ्य अमला के द्वारा कोरोना पॉजिटिव स्टाफ नर्स के प्राइमरी कांटेक्ट में आए 21 लोगों आरटी पीसी आर मेथड से सैंपल लिया गया साथ ही ग्राम बेलखरिखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत 48 हॉस्पिटल स्टाफ का रैपिड एंटीजन तथा ट्रू नॉट मेथड से सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अम्बिकापुर भेजा गया है। गौरतलब है कि लखनपुर हॉस्पिटल स्टॉप 6 अगस्त को कोरोनावायरस रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था कोरोना पॉजिटिव हॉस्पिटल स्टाफ नर्स का 4 अगस्त को 24 हॉस्पिटल स्टाफों का आरटी पीसीआर मेथड से सैम्पल लेकर जिला मुख्यालय भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट 4 अगस्त को लगभग 2:00 बजे कोरोना पॉजिटिव स्टाफ नर्स की आई थी।इसी कड़ी में
लखनपुर स्वास्थ्य अमला के द्वारा 6 अगस्त को 21 rt-pcr मेथड तथा 90 रैपिड एंटीजन मेथड सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया 6 अगस्त को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम डाडकेसरा में 44 लोगों का रैपिड एंटीजन मेथड से सैंपल लिया लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अम्बिकापुर भेजा गया था उक्त जानकारी लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ डॉक्टर पीएस केरकेट्टा द्वारा दी गई है।