|ब्यूरो•सरगुजा|से✍️शशी रंजन सिंह|
छात्र संगठन जोगी ने एक दिन में ही जनहित के 3 बड़े मुद्दों पर की चर्चा, आइये विस्तार से देखते है इन मुद्दों को,
1.} सत्र 2020 में प्रथम ईयर के छात्रों को एसाइनमेंट द्वारा पास किया जाना है,,जिसके लिए यूनिवर्सिटी द्वारा आदेश जारी हो चुके है परंतु बिश्रामपुर कॉलेज के प्राचार्य पी एन सिंह की लापरवाही के कारण अभी तक बिश्रामपुर समार्टिकरा स्तिथ नवीन कॉलेज बिश्रामपुर में एसाइनमेंट कार्य नही दिया गया था जिसकी जानकारी मिलने पर तत्काल छात्र संगठन जोगी ने प्राचार्य ओर कॉलेज के जनभागीदारी अध्यछ चंदन सिंह को इस विषय मे जल्द कार्य करने का कहा!.
2.} बिश्रामपुर में आवारा मवेशियो की बढ़ती तादात ओर दुर्घटना में लगातार वृद्धि होने पर छात्र संगठन जोगी द्वारा तत्काल नगर पंचायत सीएमओ से मिलकर ,वर्तमान में नवनिर्मित कांजीहाउस में इन मवेशियो का बन्द करने और मवेशी मालिको पर चालान करने को कहा ।।जिसपर सीएमओ मेडम द्वारा 8 दिन के भीतर कांजी हाउस का बचा काम पूर्ण कर मवेशियो को बंद करना प्रारंभ करदेने का आश्वाशन दिया गया!
3,} बिश्रामपुर वार्ड क्रमांक 1 मे बीते 4 वर्षो से पानी की दिक्क्त से जूझ रहे कॉलोनिवशियो कि शिकायत पर नगर अध्यछ विक्की आशीष यादव से चर्चा कर जल्द व्यवस्था करने की मांग की जिसपर उन्होंने हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया!
इन सभी मांगो के साथ संगठन का यह भी निर्णय है कि यदि इनमें से कोई भी मांग समय पर पूरी नही हुई यो छात्र संगठन जोगी धरना देने पर बाध्य होगा,, ग्यापन देने वालो में कुंदन विश्वकर्मा, सरफराज खान,अमान खान,सिट्टू गुप्ता,अज्जु खान,आदर्श, सरवन,आकाश पंडित,अतुल,राजन ठाकुर,सचिदानन्द ,रवि सागर आदि उपस्तिथ थे!!!