छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी सरगुजा की नवीन जिला कार्यकारिणी घोषित...

छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी सरगुजा की नवीन जिला कार्यकारिणी घोषित...



|ब्यूरो•सरगुजा|से✍️शाशी रंजन सिंह|
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अमित जोगी जी के आदेशानुशार युवा जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री दानिश रफिक जी की अनुसंशा व छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के प्रदेश अध्यक्ष श्री टिकेश प्रताप सिंह जी की सहमती से छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी सरगुजा जिलाध्यक्ष श्री रचित मिश्रा के द्वारा सरगुजा जिला की कार्यकारिणी घोषित किया जाता है ।

छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी सरगुजा के द्वारा जारी जिला कार्यकारिणी निम्नानुसार है


जिला उपाध्यक्ष-रणवीर सिंह,विकाश गुप्ता, जिला महासचिव-हर्ष गुप्ता,साजिद अली,हरिओम दस,मयंक सोनी,आशुतोष यादव, जिला सचिव-रोहित जैन,तनवीर आलम,गुरप्रीत सिंह,अमन सिंह,अतुल गुप्ता,सराफत अंसारी,अफज़ल सिद्दीकी सह-सचिव-एमडी एजाज,राकेश गुप्ता मीडिया प्रभारी प्रमुख - सुभ्रम सिंह मीडिया प्रभारी-कमल दस,जयचंद सरकार,दिनेश गुप्ता, सह मीडिया प्रभारी-कुभराम राजवाड़े, जिला सदस्या-आशीष प्रसाद, आशुतोष दस,मुकेश सोनी। जिसमे की रचित ने कई मुद्दों पर चर्चा किया और छात्रों को बहुत से समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए हमें एक जुट होकर छात्रों की समस्याओं को दूर करने होंगे बाते कहीं और छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी सरगुजा संगठन आशा करती है की आप छात्र हितो को ध्यान में रखकर और संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए निष्ठापूर्वक अपने दायित्वो का निर्वहन करेंगे!!!
To Top