|ब्यूरो•कोरिया|
दोस्तों हकीकत को स्वीकार करने में बहुत हिम्मत लगती है। अगर जाॅब की बात करें तो 80 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग सबसे नीचे के स्तरों पर काम करते हैं और उसी स्तर पर अपनी पूरी जिंदगी गुजार देते हैं। ऐसा नहीं है कि ये लोग आगे नहीं बढना चाहते, अच्छी सफल जिंदगी जीना नहीं चाहते लेकिन काॅर्पोरेट एनवायरनमेंट में आगे बढना मतलब बहुत से लोगों से दुश्मनी मोल लेना। गलाकाट प्रतिस्पद्र्धा का सामना करना और सब तरह के उल्टे सीधे दांव पेंच काम में लेना। ऐसे में चालाक लोग आगे बढ जाते हैं और ईमानदार, सीधे साधे लोग सालों साल उसी लेवल पर उसी इन्कम पर फंसे रह जाते हैं।
वहीं हमारे बिजनेस में प्रतिस्पर्धा की जगह सपोर्ट, उल्टे तरीकों की जगह ईमानदारी से काम करना, सबको आगे बढाते हुए खुद आगे बढना और सबसे बडी बात, बडी से बडी सफलता हासिल करने का सीधा सीधा रास्ता हर एक के लिये उपलब्ध है, आज जितना हक मुझे है सफल होने का, उतना ही हक आप सबको है! नए आदमी को बिजनेस दिखाने और स्पाॅन्सर करने में मुझे भी उतनी ही मेहनत करनी है जितनी आपको, कोई बहुत नीचे नहीं कोई बहुत ऊपर नहीं, सब बराबर हैं सब एक साथ हैं।
यही हमारी खुशी, एक्साइटमेंट, जोश, जुनून और खुशहाली का राज है। इसे हमेशा याद रखिये आप कभी डिमोटिवेट नहीं होंगे!
शब्द:
Er.Sanjeev Kushwaha
TEAM EXECUTOR
RAJSWAY DIRECT TRADING PVT LTD BILASPUR C.G