|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
जहां एक तरफ वैश्विक कोविड-19 कोरोणा जैसी भयानक बीमारी का बदस्तूर हो रहे फैलाव का मंजर स्थिति भयानक दौर से गुजरता वक्त ऐसे हालात में शासन प्रशासन के बनाए नियमों का खुला उल्लंघन किया जाना नगर स्थित बैंकों में साफ तौर पर देखा जा सकता है। खाताधारकों कि लगने वाली मजमा इस बात का सबूत है कि कोरोना संक्रमण का किसी को खौफ नहीं ऊपर से ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना तथा बिना फेस मास्क सैनिटाइजर इस्तेमाल के बैंकों में भीड़ भाड़ का होना समझ के परे है।
शासन प्रशासन के नियमों का खुले तौर पर धज्जियां उड़ाई जा रही है यदि बात करें नगर लखनपुर के जिला सहकारी बैंक ग्रामीण बैंक, की तो इन बैंकों में बनाए गए नियम कायदे का मखौल सरेआम बनाकर रख दिया गया है अभी कुछ दिनों पूर्व लॉक डाउन के दौरान प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय में बाकायदा नगर के समस्त बैंक शाखा प्रबंधक की एक बैठक बुलाकर विचार साझा करते हुए समझाइस दिया था कि एक उपयुक्त स्थान बना कर्मचारी नियुक्त कर सोशल डिस्टेसिग अन्य दूसरे नियमों का पालन कराते हुए टोकन सिस्टम के माध्यम से बैंक खाता धारकों को लेनदेन कराए जाने समझाइश दी गई थी बाद इस के सहकारी बैंक में नियम का पालन नहीं होना बैंक अधिकारी कर्मचारी भी इस बात से बेपरवाह बीमारी को बढ़ावा देने में अपनी मुक सहमति देते नजर आ रहे हैं बैंक उपभोक्ता मनमर्जी बगैर सोशल डिस्टेंसिंग फेस मास्क सेनीटाइजर के बैंक में लेनदेन करते नजर आने लगे हैं आए दिन दूरदराज ग्रामीण अंचल से आने वाले बैंक उपभोक्ता कोरोना संक्रमण के भयावहता से अनभिज्ञ भीड़भाड़ वाले बैंक में लेनदेन करते नजर आने लगे हैं शासन प्रशासन भी कोरोना जैसे संक्रामक बीमारी से संबद्ध नियमों का पालन करने कराने में असमर्थ नजर आने लगा है!!!