|ब्यूरो•न्यूज़|
डोंगरगढ़:ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुड़पार निवासी एक दंपती आज सुबह एक तेज रफ्तार मेटाडोर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए गांव के ही मोड़ के पास रौंद दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
डोंगरगढ़:ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुड़पार निवासी एक दंपती आज सुबह एक तेज रफ्तार मेटाडोर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए गांव के ही मोड़ के पास रौंद दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह लगभग 9.30 बजे तुमसर से राजनांदगांव की ओर जा रही महाराष्ट्र पासिंग वाहन क्रमांक एमएच 49 एटी 0647 ने डोंगरगढ़ तुमड़ीबोड मार्ग पर पडऩे वाले ग्राम पंचायत मुड़पार के मोड़ के पास साइकिल सवार दम्पत्ति कौशिल्या बाई एवं मानिकराम को तेज ठोकर मार दी। कौशिल्या बाई की मौके पर ही मौत हो गई और मानिकराम को गंभीर चोंटे आई तो उन्हें तत्काल डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मेटाडोर की रफ्तार इतनी तेज थी कि दंपती को रौंदने के बाद भी खुद मेटाडोर दो से तीन बार पलट गई जिसे जेसीबी की मदद से उठाया गया।
वाहन को जब्त कर थाना लाया गया:
इस संबंध में थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि उक्त वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है। वाहन चालक सहित वाहन में बैठे अन्य लोगों को भी चोंटे आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन मालिक का अभी पता नहीं लग पाया है। जल्द ही पता कर लिया जाएगा। वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दो व्यक्तियों को रौंदने का मामला दर्ज किया गया है।
दो बाइक आपस में भिड़ी, एक की मौत:
इधर अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के चिल्हाटी थाना अंतर्गत बुधवार रात में ग्राम अड़मागोंडी और शांति नगर मार्ग पैट दो मोटर साइकिल में आपस मे जबरदस्त टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई। चिल्हाटी पुलिस ने बताया कि एक बाइक में तीन युवक सवार थे, जो डोंगरगांव के रहने वाले हैं। वहीं दूसरे बाइक में बिसाहूराम 40 वर्ष, रामेस्वरी 33 वर्ष बिटाल निवासी सवार थे, जिनमें से डोंगरगांव निवासी दशरूराम रावटे पिता संतराम रावटे उम्र 40 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गम्भीर रूप से घायल हैं, जिनको जिला अस्पताल राजनादगांव रेफर किया गया है।