|ब्यूरो•अंबिकापुर|धीरज सिंह|
अंबिकापुर:-जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया है कि सरगुजा जिले में 11 अगस्त शाम 5ः35 बजे तक 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। तीनों मरीज सीतापुर के हैं। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में 24 मरीज, साई हॉस्टल में 3 मरीज तथा एम्स रायपुर में 3 मरीज भर्ती है। जिले में अब तक 268 पॉजिटिव केस मिले हैं जिनमें से 236 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। मंगलवार को 155 संदिग्धों का आरटीपीसीआर जांच हेतु सैम्पल लिया गया है।