|ब्यूरो•राजनांदगाव|से✍️पीयूष साहू|
छत्रा युवा मंच ग्राम अध्यक्ष ग्राम शिकारी टोला जिला राजनांदगांव में पढ़ाई तुहार दुआर का ऑनलाइन लाभ सभी बच्चे नहीं ले पा रहे है, बहुत तकनीकी सुविधाओं के कारण जैसे की छोटे छोटे बच्चों के पास मोबाइल उपलब्ध नहीं होने के कारण सभी छात्र ऑनलाइन क्लासेस नहीं कर पा रहे है! ऐसी स्थिति में निरंतर पढ़ाई कराते रहने के लिए शिकारी टोला के छात्रों को समुदायिक भवन में बुला कर पढ़ाया जा रहा है!
कोरोना से सुरक्षा के लिये इस पढ़ाई के दौरान सभी छात्र 2 मीटर की दुरी, फेस मास्क तथा अन्य सभी सुरक्षात्मक नियमों का पालन किया जाता है, बच्चों को आदेशित किया गया हैं की वे अपने लिये पानी की बोतल साथ लें कर आये तथा सभी का मास्क पहनना अनिवार्य हैं, शिकारी टोला में छात्र युवा मंच कर हरीश कुमार सिन्हा द्वारा बच्चों के पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है!!!