कोरिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण से निपटने कलेक्टर ने ली बैठक...

कोरिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण से निपटने कलेक्टर ने ली बैठक...


|ब्यूरो•कोरिया|
बैकुण्ठपुर: कोरॉना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर कोरिया एस एन राठौर ने कलेक्टर निवास कार्यालय में एसडीएम बैकुंठपुर, सीएमचओ एवं एसईसीएल के जीएम के साथ बैठक कर अग्रिम तैयारियां रखने के संबंध में चर्चा की. कलेक्टर कोरिया ने बैठक में कहा कि शिवपुर-चरचा में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जरूरी व्यवस्था का विस्तार करना होगा. उन्होंने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए पूर्व तैयारी बेहद जरूरी है. पूर्व तैयारी का ही परिणाम है कि चरचा में कोविड हस्पिटल की शुरुआत हो गई है.जहां पॉजिटिव मरीजों का इलाज भी किया जा रहा है. उन्होंने सीएमएचओ से बैकुंठपुर एवं चरचा क्षेत्र में कार्यरत मेडिकल स्टॉफ के लिए संबंधित क्षेत्रों में ही रुकने की व्यवस्था कराने पर चर्चा की. जिससे कि संक्रम5ण के खतरे को कम किया जा सके. सीएमएचओ ने बताया कि गत दिवस 23 नए केस मिले है. उन्होंने चरचा कॉलरी में कर्मचारियों की रैंडम सैंपलिंग कराने का भी सुझाव दिया जिससे संक्रमण की समय रहते पहचान की जा सके. इसके साथ ही कलेक्टर ने एसईसीएल के हॉस्पिटल एवं गेस्ट हाउस को भी तैयार रखने पर जीएम से चर्चा की!!!
To Top