|ब्यूरो•कोरिया|
कोरया के मनेंद्रगढ़ में इन दिनों मादा भालू अपने शावकों के साथ घूमते देखी जा रही थी, मादा भालू के इस तरह शहर के बीच होने पर भी वन अमला अभी तक मामले को गंभीरता से लेता हुआ नजर नहीं आ रहा है इस लापरवाही के कारण बीते सोमवार को मनेंद्रगढ़ की वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाली 60 वर्षीय वृद्ध महिला लल्ला बाई अग्रवाल अपने घर से मॉर्निंग वॉक करते हुए फूल लेने निकली हुई थी, जब लल्ला बाई बाबा की बगिया में फूल तोड़ रही थी मौके पर मादा भालू अपने शावकों के साथ धमकी और वृद्धा पर हमला कर दिया! भालू के हमले से वृद्धा के जाँघ, पेट और छाती पर गंभीर चोटें आई हैं, महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने भालू को भगा कर वृद्धा की जान बचाई गई!
महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, गौरतलब है कि मादा भालू सिद्ध बाबा पहाड़ी से एक पखवाड़े से शहर में आ कर रिहायशी इलाकों में घूम रही है! स्थानीय लोगों की मानें तो उन्होंने झगराखाड रोड वार्ड क्रमांक 8 व वार्ड क्रमांक 16 के आसपास मादा भालू तथा उसके शावकों को घूमते देखा है, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन अमले को भेज दी है पर अब तक वन अमला हरकत में नहीं आया है, अब तक भालू को शहर से बाहर नहीं खदेड़ा गया है ना ही उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है!!!