सरगुजा में राशन वितरण के दौरान हुई गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत...

सरगुजा में राशन वितरण के दौरान हुई गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत...


|ब्युरो•लखनपुर|
विकासखण्ड लखनपुर के ग्राम तिरकेला के ग्रामीणों ने राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर कलेक्टर संजीव झा से शिकायत की दिलाने की ग्रामीणों ने बताया कि गांव के उचित मूल्य समिति द्वारा किया जाता है तथा दुकान का संचालन वन सुरक्षा समिति द्वारा किया जाता है यहाँ हितग्राहियो को कोटे से कम राशन दिया गया है! जारी किए गए राशन वितरण की सूची निकली गई तो कम मात्रा में राशन वितरण की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन देकर अतिरिक्त राशन आवंटन का लाभ दिलाने की मांग की है!!!
To Top