|ब्यूरो•सूरजपुर|से✍️शशि रंजन सिंह|
जिले में कई स्थानों पर अनन्त चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है कुछ स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है, जहाँ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पूजा अर्चना की जा रही है!
नगर पंचायत जरही के अंतर्गत लोडर लाइन वार्ड में हल्लास के साथ प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना स्थापित कर पूजा की जा रही है, पुजारी के रूप में अनुराग जायसवाल,सरवन सिंह,विक्की सिंह,प्रिंस सिंह,तुषान्त सिंह,अंकित जायसवाल, गाजेंद्र प्रधान सहित उपस्थित रहे!!!