|ब्यूरो•उमेश्वरपुर|से✍️राजीव साहू|
ग्राम उमेश्वरपुर में इन दिनों विद्युत वोल्टेज की समस्या से सभी ग्रामवासी परेशान है, यहाँ गांधी चौक और मिलन चौक के बीच में बीपीएल कनेक्शन वाली तार है जिसे कथित तौर पर ग्रामवासीयों द्वारा खुद के पैसे इकठ्ठे कर के कनेक्शन कराई गई है! मामले में ग्रामवासी से मिली जानकारी के अनुसार उमेश्वरपुर के गांधी चौंक और मिलन चौक में इन दिनों वोल्टेज की बहुत ही समस्या है, इन सब से व्यापारियों को अपने कारोबार में काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है!
व्यापारियों और ग्रामीणों द्वारा इस समस्या को लें कर विद्युत विभाग में एक बार नहीं बल्कि अब तक पुरे 10 बार से अधिक इस समस्या का आवेदन दिया गया है, पूर्व सरपंच राम सिंह पैकरा/ बबल पैकरा द्वारा हालहि में इस समस्या के लिये आवेदन तैयार करके बिजली हेड ऑफिस में अपील की है फिर भी इस समस्या के निवारण में काफी विलंब होने के कारण ग्रामवासी काफी परेशान है!
ग्राम के व्यापारियों में श्री पारसनाथ गुप्ता/ परमेश्वर श्री पैकरा श्रीमान चंद्रशेखर गुप्ता और व्यापारी गण संजय ठाकुर श्री श्रीमान उप सरपंच वीरेंद्र जायसवाल राकेश जयसवाल संजय गुप्ता राजपाल साहू सभी व्यापारीगण इस समस्या में जूझ रहे हैं, व्यापारी वर्ग का कहना है की उनके कहने पर भी दुकानों में बीपीएल कनेक्शन दिया गया है सभी ने विद्युत विभाग से कमर्शियल कनेक्शन उपलब्ध किये जाने की अपील भी की है!!!